NEET UG पेपर लीक मामले में पटना AIMS के चार MBBS छात्र गिरफ्तार

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में NEET UG पेपर लीक मामले की सुनवाई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ CBI इस मामले में लोगों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रखे हुए है। जांच एजेंसी ने अब एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें तीन छात्र थर्ड ईयर के हैं और एक छात्र सेकंड ईयर का है। इन पर NEET UG परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर को सॉल्व करने का आरोप है। सीबीआई ने इन सभी आरोपी छात्रों को पटना कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगी है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपी छात्रों में सीवान का चंदन सिंह, पटना का कुमार शानू और धनबाद का राहुल आनंद शामिल है। दूसरे वर्ष का छात्र करण जैन अररिया का रहने वाला है। इन सभी आरोपी छात्रों को सीबीआई की टीम ने गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एम्स पटना के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों की मौजूदगी में आरोपी छात्रों को उनके हॉस्टल के कमरों से हिरासत में लिया गया। सीबीआई ने छात्रों से पूछताछ के बारे में पहले ही एम्स पटना को सूचित कर दिया था। साथ ही, एजेंसी ने इन सभी छात्रों के हॉस्टल के कमरों को सील कर दिया है।

मामले पर पटना AIMS के निदेशक जीके पॉल ने कहा,

सीबीआई ने चार छात्रों को हिरासत में लिया है। चंदन सिंह, राहुल आनंद और कुमार सानू तीसरे वर्ष के छात्र हैं और करण जैन दूसरे वर्ष का छात्र है।

उन्होंने आगे बताया ,

“एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें उन छात्रों की तस्वीरें और मोबाइल नंबर भेजे थे जिसकी जांच होनी थी। CBI की एक टीम डीन, हॉस्टल वार्डन और डाइरेक्टर के OSD की उपस्थिति में छात्रों को जांच के लिए ले गई।”

जानकारी के मुताबिक, एम्स पटना के चारों आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की 4 दिन की रिमांड सीबीआई को दे दी है। इन छात्रों से पूछताछ के आधार पर एजेंसी ने कहा,

पंकज नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें हज़ारीबाग से चुराए गए NEET के सभी पेपर दिए, जिन्हें उन्होंने हल किया। इसके बाद पंकज और उसके गिरोह ने हल किए गए पेपर को अपने ग्राहकों को दे दिया, जो परीक्षा दे रहे थे।

दरअसल, इससे पहले 16 जुलाई को सीबीआई ने एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को गिरफ्तार किया था। उस पर हजारीबाग में एनटीए के ट्रंक से नीट-यूजी परीक्षा का पेपर चुराने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक बोकारो निवासी पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में सीबीआई ने राजू सिंह नामक व्यक्ति को भी पेपर चोरी में पंकज की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया। राजू को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया। इस तरह से सीबीआई ने सीधे तौर पर पेपर लीक की कड़ी जोड़ दी जिसके तहत दो लोगों (पंकज और राजू) ने पेपर चुराया, 4 लोगों (एम्स पटना के छात्रों) ने पेपर सॉल्व किया, जिसके बाद सॉल्व किया गया पेपर परीक्षा से पहले पटना में अभ्यर्थियों को दिया गया और उन्हें उत्तर याद करवाए गए। नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की हिरासत में फिलहाल 19 से ज्यादा आरोपी हैं। इन आरोपियों से CBI की पूछताछ जारी है जिससे आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *