Four Kumbh pilgrims lost their lives in a horrific accident on the highway: रीवा में हाईवे में हुए भीषण हादसे में सोमवार की देर रात तीन कुंभ यात्रियों के मौत मौके पर हो गई, वहीं एक की जान उपचार के दौरान चली गई। जबकि गाड़ी में सवार कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार SGMH रीवा में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से फोरव्हीलर वाहन में सवार होकर कुंभ यात्री गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे, जहां से वापस लौटते समय उनका वाहन चालक मनगवा थाने के गंगेव के समीप अचानक नियंत्रण को बैठा और ओवर स्पीड में दौड़ रही फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के अंदर फंसे घायलों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसे हुए घायलों को निकालने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काफी देर तक मशक्कत की। गाड़ी के कुछ हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकल गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों की हालत नाजुक थी जिस पर प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।