सिंगरौली में सेफ्टी टैंक से चार शव बरामद, घटना से इलाके में हड़कंप, दो की हुई शिनाख्त

Four bodies recovered from safety tank in Singrauli

Four bodies recovered from safety tank in Singrauli: सिंगरौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर में बने सेफ्टी टैंक से चार शव बरामद किए गए हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना स्थल पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि शनिवार शाम को सेफ्टिक टैंक से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी वजह यह पता करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोग जब पास में ही बने एक सेप्टिक टैंक के नजदीक पहुंचे तो वहां से तेज से दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने देखा तो टैंक के अंदर मृत लोगों के शव पड़े हुए थे। पहले तो शव देखकर लोग डर गए। इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

मृतकों में से एक मकान मालिक का बेटा है, वह नए साल पर सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था फिर नहीं लौटा। टैंक के पास जेसीबी से गड्ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जता रही है। अब तक दो शवों की पहचान कर ली गई है, दो अन्य शवों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक बरगवां थाना क्षेत्र के हिंडालको प्लांट के गेट नंबर तीन के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान है, जहां सेफ्ट टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। मृतकों में से एक मकान मालिक का बेटा सुरेश प्रजापति और दूसरा करण साहू है। घटना स्थल पर पुलिस को एक झारखंड की कार भी मिली है।

इस हत्याकांड की जांच के लिए एसपी ने चार टीमें बनाई हैं एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। रविवार को बैढन में पोस्टमार्टम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *