Four arrested including mining mafia who threatened complainants: अधिकारियों के सामने शिकायत कर्ताओं को धमकाने वाले खनन माफिया सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो डंपर सहित बड़ी मात्रा में खनिज सामग्री बरामद की है।
हनुमना थाने के गोपला गांव में खनिज संपदा का अवैध उत्खनन की शिकायत सरपंच द्वारा की गई थी तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने यहां पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में खनिज सामग्री को बरामद किया था। इस दौरान खनिज सामग्री पंचायत के सुपुर्दगी में दी गई थी। जिस पर आरोपी सुशील पटेल उसे पंचायत के कब्जे से छीन कर ले गया था। इस मामले में सरपंच द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों में सुशील पटेल उसकी पत्नी उर्मिला पटेल व कमलेश यादव अशोक यादव निवासी गोप्ला थाना हनुमाना शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो डंपर सहित बड़ी मात्रा में खनिज सामग्री को बरामद किया है आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आमस एक्ट के तहत भी प्रकरण पंजीबद्ध किया है उक्त आरोपियों द्वारा खनिज संपदा की अवैध तरीके से निकासी की जा रही थी जिस पर खनन माफिया के खिलाफ अलग से पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है यह एसडीएम हनुमना की रिपोर्ट पर से एक मुकदमा कायम हुआ है जिसमें कि एक सुशील पटेल नाम का व्यक्ति है इसने जो वहां पर अवैध उत्खनन किया है और अवध उत्खनन करके रॉयल्टी चोरी की है डेढ़ करोड़ रुपए की तो इस पर से एसडीएम की रिपोर्ट पर से मुकदमा कायम किया गया है और इसमें आरोपी सुशील पटेल की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।