Site icon SHABD SANCHI

Rewa Industry Conclave: रीवा में 2685 करोड़ की नीव रखी गई

rewa

rewa

Rewa Industry Conclave: सबसे बड़ा 12800 करोड़ रुपए का निवेश ग्रीनको का है. ये कंपनी पन्ना और रीवा में नवकरणीय ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी। 1000 करोड़ से ज्यादा के 7 प्रोजेक्ट हैं. रीवा के लिए ये भी बहुत ख़ास बात है कि यहां होने वाली कॉन्क्लेव दूसरी ऐसी कॉन्क्लेव है जिसमें मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

Rewa Industry Conclave: मध्यप्रदेश सरकार को रीवा में 30,814 के 21 बड़े निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनसे 27,645 लोगों को रोजगार की संभावना बताई जा रही है. सबसे बड़ा 12800 करोड़ रुपए का निवेश ग्रीनको का है. ये कंपनी पन्ना और रीवा में नवकरणीय ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी। 1000 करोड़ से ज्यादा के 7 प्रोजेक्ट हैं. रीवा के लिए ये भी बहुत ख़ास बात है कि यहां होने वाली कॉन्क्लेव दूसरी ऐसी कॉन्क्लेव है जिसमें मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

वहीं दूसरी ओर सीएम ने वर्चुअली 2685.55 करोड़ के प्रस्तावों की नीव रखी. ये प्रस्ताव इसी सरकार के कार्यकाल में हुई इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए थे. राजकपूर आडोटोरियम रीवा में हुई कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर सुधरे, राज्य के जीएसटी व कर संग्रहण में बढ़ोतरी हो,इसलिए प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं को रोजगार देने वाली औद्योगिक इकाइयों को भी बढ़ावा देने की कोशिशें की जा रही हैं. उज्जैन में हुई रीजनल कॉन्क्लेव में एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

पतंजलि देगा 2500 लोगों को रोजगार

  • एक्सपोर्ट बढ़ाने कटनी-सिंगरौली में इनलैंड कंटेनर डिपो बनेगा।
  • पतंजलि ग्रुप के महाप्रबंधक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारा ग्रुप शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का निवेश करेगा। 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनेगा।
  • मऊगंज-मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
  • बैढ़न में जलापूर्ति के लिए 84 लाख से नई योजना लाई जाएगी।
  • संजय डुबरी नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व में इंटरनेशनल लेवल की टूरिज्म सुविधाएं विकसित करेंगे।

रीवा में लगेगा 4 लाख टन की क्षमता वाला सोलर सीमेंट प्लांट

डालमिया ग्रुप ने 3 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि रीवा में 4 लाख टन उत्पादन क्षमता का सीमेंट प्लांट लगाएंगे। यह विश्व का ऐसा पहला प्लांट होगा, जो 100 प्रतिशत सोलर पावर से संचालित होगा।

Exit mobile version