Site icon SHABD SANCHI

Subodh Kumar Goyal Arrest : यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और MD Subodh Kumar Goyal गिरफ्तार, ED का इस मामले में एक्शन

Subodh Kumar Goyal Arrest : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। ईडी के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने 16 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत सुबोध को गिरफ्तार किया था।

21 मई तक ईडी की हिरासत मंजूर | Subodh Kumar Goyal Arrest

खबरों के मुताबिक गोयल को 17 मई को कोलकाता की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और अदालत ने सुबोध की 21 मई तक ईडी की हिरासत मंजूर कर ली है। बताया जा रहा है कि बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में यह गिरफ्तारी की गई है।

6,210.72 करोड़ रुपये की ऋण राशि के गबन का आरोप

खबरों के मुताबिक गोयल पर 6,210.72 करोड़ रुपये की ऋण राशि के गबन का आरोप है। ईडी का कहना है कि जांच में पता चला है कि यूको बैंक के चेयरमैन और एमडी के तौर पर सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान यूको बैंक की ओर से सीएसपीएल को बड़े लोन मंजूर किए गए थे, जिन्हें बाद में बैंक ने डायवर्ट कर दिया और चुप करा दिया। बदले में गोयल को रिश्वत के तौर पर मोटी रकम मिली।

फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल | Subodh Kumar Goyal Arrest

यह भी आरोप है कि गोयल ने रिश्वत की रकम छिपाने के लिए रियल एस्टेट, लग्जरी गुड्स, होटल बुकिंग आदि के लिए फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया। गोयल से पहले ईडी ने दिसंबर 2024 में सीएसपीएल के प्रमोटर संजय सुरेका को गिरफ्तार किया था और फरवरी 2025 में चार्जशीट दाखिल की थी। इतना ही नहीं ईडी ने संजय सुरेका और सीएसपीएल की करीब 510 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी। गोयल की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और स्पष्टता आने वाली है।

Read Also : India Pakistan War : भारतीय सेना का बड़ा खुलासा,पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल

Exit mobile version