Site icon SHABD SANCHI

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राज्यसभा से रिटायर हुए, किसने क्या कहा?

Manmohan Singh Farewell: भारत के पूर्व प्रधान मंत्री सरदार मनमोहन सिंह 33 साल बाद राज्यसभा से रिटायर हो गए. मनमोहन सिंह 2 बार देश के प्रधान मंत्री रहे और 6 बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद। मनमोहन सिंह 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा पहुंचे थे. जबकि आखिरी बार 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहे. राजस्थान में जिस सीट से मनमोहन सिंह निर्वाचित होते रहे अब उस सीट से सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल किया है और 20 फरवरी को उन्हें निर्विरोध चुना गया है.

मनमोहन सिंह के साथ ही राज्यसभा के 54 और सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमे 49 सांसद 2 अप्रैल को सदन से सेवानिवृत हुए हैं. वहीं मनमोहन सिंह सहित 5 सांसदों का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म हुआ है. इन 54 सांसदों में 9 केंद्रीय मंत्री हैं.

मनमोहन सिंह के रिटायमेंट पर किसने क्या कहा?

पूर्व पीएम के राज्यसभा से सेवानिवृत होने पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें एक खत लिखा, उन्हें कहा- आप अब सक्रीय राजनीति में नहीं होंगे, लेकिन आपकी आवाज जनता के लिए लगातार उठती रहेगी। तीन दशकों से अधिक समय तक आपने सेवा की है. आपके रिटायरमेंट से एक युग का अंत हो गया है. बहुत कम लोगों ने देश और उसके लोगों के लिए आपके जितना काम किया है. आपने दिखाया है कि ऐसी आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाना संभव है जो बड़े उद्योगों, युवा उद्यमियों, छोटे व्यवसायी और गरीबों के लिए समान फायदेमंद हों. संसद को आपके ज्ञान और अनुभव की कमी खलेगी।

मनमोहन सिंह के रिटायरमेंट पर ये खबर लिखे जाने तक न तो राहुल गांधी ने कोई ट्वीट किया न ही सोनिया गांधी ने. या यूँ कहें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं में सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे ने ही पूर्व पीएम को लेकर एक पोस्ट किया।

Exit mobile version