Site icon SHABD SANCHI

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा – पाकिस्तान की टीम तबाह हो जाएगी तबाह;

Babar Azam And Shaheen Shah Afridi

Babar Azam And Shaheen Shah Afridi

pakistan team; पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रदर्शन से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में बानी हुई है। टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के लगतार ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम सुपर 8 से ही आगे नहीं जा पाई इसकी वजह टीम के खिलाड़ियों की आपसी कलह है जो अभी तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप के शुरुआत से ही खिलाडियों में कप्तानी को लेकर खींचातानी चल रही थी। बाबर आज़म से पहले फ़ास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी सौपी गई थी क्योंकि बाबर कप्तानी के चलते बल्लेबाज़ी पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे, उनका फॉर्म भी अच्छा नहीं चल रहा था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले से कप्तानी बाबर से शाहीन को दे दी गई पर जब टी 20 विश्व कप नज़दीक आया तो शाहीन की कप्तानी बाबर आज़म को को फिर से लौटा दी गयी जिसको लेकर शाहीन काफी दिनों से नाराज़ चल रहे थे।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने इस मामले पर बोला कि – ”पीसीबी अगर दूसरा कप्तान चुनती है तो उसे बिलकुल मौका दिया जाना चाहिए और बाबर को बतौर कप्तान भरपूर मौका मिल भी चूका है।”

शाहीन शाह अफरीदी ने की कोच से बत्तमीज़ी ;

रिप्लेस्मेंट की इस खुन्नस से ही शाहीन ने मैदान में ही बाबर पर कई बार गुस्सा भी उतरा जिसका वीडियो हल ही में काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा कोच गैरी कस्टर्न और अजहर महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शिकायत की है कि टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड व इंग्लैंड के दौरे पर टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कोचिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार किया है। गैरी कस्टर्न ने पीसीबी से ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ी गंभीर नहीं थे। वह एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रच रहे थे, इससे टीम को नुकसान उठाना पड़ा था।

शाहीन शाह अफरीदी का चयन करने वाले सदस्यों को पद से हटाया ;

कप्तानी से हटाए जाने की वजह से ही शाहीन शाह ने जब दोनों कोच से बत्तमीज़ी की जिसकी वजह से अफरीदी को चुनने वाले राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा को ही उनके पद से हटा दिया गया। ये मामला सीधा कोच के साथ बदतमीजी को लेकर था। हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक पत्र भी शेयर किया जिसमें लिखा था कि पीसीबी के लिए चयन समिति के सदस्य के रूप में उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

PCB ले सकती है शाहीन के खिलाफ सख्त एक्शन ;

राष्ट्रीय चयन समिति के इन दो सदस्यों को हटाए जाने के बाद पीसीबी अब शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ भी एक्शन ले सकती है और हाल ही में पीसीबी के साथ दोनों कोचो गैरी कस्टर्न और अजहर महमूद ने बैठक भी की थीं, जिस वजह से शाहीन शाह को ले के पीसीबी शख्त रुख भी अपना सकती है।

बासित अली ने कहा- ”पाकिस्तान की टीम तबाह हो जाएगी” ;

PCB की इस बैठक के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी बासित अली ने आपनें X अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि

” इस बैठक में तैयारी जो की जा रही जो रिपोर्ट बनायीं जा रही है, शाहीन शाह और रिज़वान के खिलाफ ये जो ग्रुपिंग कर रहे है की हम अपना मलबा इन पर दाल दे ऐसा बिलकुल मत करियेगा। पाकिस्तान की टीम तबाह हो जाएगी तबाह…….. ये बात मैं इस लिए अभी कह रहा की अल्लाह न करे कि ऐसा हो, अगर हुआ तो ये आपकी ये भूल होगी अगर आप समझते है की बाबर, रिज़वान और शाहीन एक मैदान में न हो तो तीनो को निकल दो इसके बाद बासित ने बाबर की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े ककरते हुए कहा कि बाबर कैसी कप्तानी करते हैं जैसे वो टी 20 विश्व कप में भी कप्तानी किये थे की इससे भी इनकी आखें नहीं खुली थीं।”

मोहम्मद रिज़वान चाहते थे टीम की कप्तानी ;

आपको बता दें की बाबर को दोबारा कप्तानी मिल जाने से मोहम्मद रिज़वान भी निराश थे की उनको ले के बोर्ड ने कप्तानी के लिए क्यों नहीं सोचा इन्ही वजहों से पाकिस्तानी टीम में मैचेस के दौरान टीम कई ग्रुप में बाटी थी। जिसमे रिज़वान अलग शाहीन अलग और बाबर का ग्रुप अलग था और इसके भी अलावा इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी से बाबर खुश नहीं थे। इन्होने मैचेज में अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया इन सब बातों के चलते टीम के खिलाडी एक दुसरे से बात ही नहीं करते थे और एक दुसरे के खिलाफ ही साज़िश रच रहे थे। बहरहाल अब देखना ये होगा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शाहीन के खिलाफ की एक्शन लेती है।

Exit mobile version