Pakistan के पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद यूसुफ ने Suryakumar yadav के लिए बोले अपशब्द

Suryakumar yadav : 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया। इसे लेकर पाकिस्तान में काफी हंगामा हो रहा है। इसी बीच, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मोहम्मद यूसुफ ने पर सूर्या के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

यूसुफ ने लाइव टीवी पर भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एंकर ने उन्हें बार-बार टोका कि नाम सूर्यकुमार यादव है, लेकिन वह फिर भी उनका नाम गलत तरीके से लेते रहे। उस शो में यूसुफ ने जिस तरह से टीम इंडिया के बारे में बात की, उससे यह साफ हो गया कि भारत से मिली हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी गुस्से में हैं।

मोहम्मद यूसुफ ने विडिओ में क्या कहा? Suryakumar yadav

जब एंकर ने यूसुफ से सवाल पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत तरीके से लिया। इस दौरान शो में मौजूद एंकर ने उन्हें सही करने की कोशिश की, लेकिन वो फिर भी गालियाँ देते रहे। मोहम्मद यूसुफ़ ने आगे कहा कि भारत को शर्म आ रही है। वो किसी भी तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर को साथ ला रहे हैं, रेफरी के ज़रिए प्रताड़ित हो रहे हैं। ये बहुत ज़्यादा हो रहा है।

टीम इंडिया सुपर-4 में पहुँच गई है। Suryakumar yadav

बता दें कि 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतकर टीम इंडिया अब सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुँचने के लिए 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा। अब देखना ये है कि यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करता है।

भारत-पाकिस्तान का मैच 21 सितंबर को हो सकता है।

अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में पहुँच जाती हैं, तो प्रशंसकों को 21 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। एशिया कप 2025 में भारत की टीम बेहद मज़बूत नज़र आ रही है। ऐसे में यह लगभग तय है कि भारत फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। लेकिन पाकिस्तान के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *