Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक मामले में जेल से रिहा होते ही तुरंत दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि इमरान खान को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस नई गिरफ्तारी के साथ ही खान की रिहाई की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है।
एक मामले में जेल से रिहा, दूसरे में गिरफ्तार। Pakistan News
आपको बता दें कि बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खान को तोशाखाना से जुड़े एक अन्य मामले में जमानत दे दी थी, जिसके बाद उनकी रिहाई की उम्मीदें बढ़ गई थीं। यह मामला बेहद कम कीमत पर महंगे बुलगारी ज्वैलरी सेट खरीदने से जुड़ा है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद रावलपिंडी पुलिस ने खान को देर रात न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में आतंकवाद और अन्य आरोपों में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोप लगाया कि खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद रहते हुए 28 सितंबर को रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
किस मामले में इमरान को गिरफ्तार किया गया?
27 सितंबर को पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इमरान पर आतंकवाद निरोधक अधिनियम (एटीए) की धारा 7 और पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इमरान पर आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और सीमाबिया ताहिर, आमिर मुगर और आलिया हमजा सहित पीटीआई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इमरान फिलहाल 8 मामलों में वांछित हैं। Pakistan News
पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान फिलहाल 8 मामलों में वांछित हैं। अखबार ‘डॉन’ ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खान को 28 सितंबर को दर्ज मामले में हिरासत में लिया गया है और आरोपों की जांच का काम एक टीम को सौंपा गया है। मामले में औपचारिक गिरफ्तारी से पहले ही संघीय सूचना मंत्री ए तरार ने उनकी रिहाई की संभावना से इनकार करते हुए कहा था कि खान 9 मई, 2023 की हिंसा से जुड़े आठ मामलों में वांछित हैं और जेल से रिहा होने से पहले उन्हें सभी मामलों में जमानत लेनी होगी।
इमरान और अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप
इमरान और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले में आतंकवाद, हत्या का प्रयास, तोड़फोड़, सार्वजनिक और राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर आरोप हैं। एफआईआर में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए, पुलिस पर पथराव किया और लोहे की रॉड से हमला किया। एफआईआर के मुताबिक इस मामले में पांच संदिग्धों- खलील, इमरान, सदाकत, यासीन और ताहिर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
Read Also : http://UP Police Constable Result 2024: Uttar Pradesh Constable का रिजल्ट हुआ जारी, जाने कैसे करें चेक?