Site icon SHABD SANCHI

MP के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को बधाई देते हुए की तारीफ

ajay vishnoi

ajay vishnoi

Former MP cabinet minister Ajay Vishnoi congratulated Deputy Chief Minister Rajendra Shukla and praised him: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर रीवा के विकास पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को बधाई देते हुए तारीफ की है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करे हुए लिखा है कि ‘सुना था श्री राजेंद्र शुक्ल जी ने रीवा को सुंदर बना दिया है। आज सुबह वॉक पर रतहरा तालाब का दृश्य देख होटल से नीचे उतर वॉक करने चला आया।’

Exit mobile version