former minister Pushpraj Singh raised the demand to start GDC 2 on the old court building In Rewa: पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने अपने पूर्वजों के द्वारा दिए गए पुराने न्यायालय भवन को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से इस भवन में जीडीसी 2 की शुरुआत की जाये। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने मुख्यमंत्री से अपनी मांग रखते हुए l कहा है कि अपना ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा विभिन मांगे उठाई गई है। जिसमें महाराजा मार्तंड सिंह जू देव टाइगर सफारी तथा आसपास के क्षेत्र जिसमें कुछ गांव को मिलाकर लगभग 500 एकड़ जमीन का परिसीमन कर रीवा जिले में जोड़ना एवं गोविंदगढ़ में स्थित मोहन सफेद बाघ की समाधि स्थल की स्थापना करते हुए व्हाइट टाइगर सर्किट का निर्माण करने की घोषणा किया जाए।
वहीं दूसरी मांग नवीन जिला न्यायालय के उद्घाटन के पश्चात भारत सरकार तथा रीवा राज्य परिवार के बीच भूमि समझौते में कोठी कंपाउंड स्थित शासकीय कन्या विद्यालय जीडीसी रीवा अत्यधिक बालिकाओं की संख्या वृद्धि के कारण अलग परिसर के रूप में वर्तमान न्यायालय परिसर को प्रधानमंत्री के मुख्य विचार से जोड़ते हुए हुमन रिसोर्स बालिका शिक्षा अभियान स्किल डेवलपमेंट एवं समृद्धि सशक्त भारत के कल्पना के साथ जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी कन्या विद्यालय के रूप में जीडीसी 2 बनाया जाएl तीसरी मांग है लक्ष्मण बाग में एक स्थाई महंत की नियुक्ति पर शीघ्र निर्णय तथा एक नवीन न्यास की स्थापना का गठन किए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाए l