Site icon SHABD SANCHI

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भगवंत सिंह का 88 वर्ष की आयु में निधन

Former Lions Club President Bhagwant Singh passes away

Former Lions Club President Bhagwant Singh passes away

Former Lions Club President Bhagwant Singh passes away at the age of 88: रीवा। लायंस क्लब रीवा के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी भगवंत सिंह का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह पटना के पिता थे और पुलिस विभाग में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। भगवंत सिंह लायंस क्लब और लायंस नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष के रूप में अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते हैं।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह ग्राम पटना में किया गया। उनके निधन पर लायंस क्लब के सदस्यों लॉयन बीपी सूरी, लॉयन बीके थापर, लॉयन अतुल जैन, लॉयन संजय गुप्ता, लॉयन गुलशन चड्ढा, लॉयन आरती गुप्ता सहित अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया। क्लब ने उनके समाज सेवा और नेत्र चिकित्सालय के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version