Site icon SHABD SANCHI

पूर्व आईजी ने खुद को मारी गोली, लिखा है 12 पेज का सुसाइड नोट

Former Inspector General in police uniform saluting during an official public event

पंजाब। राज्य के पटियाला से एक सनसनी खेज वारदात सामने आ रही है। जिसमें पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार लिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल पूर्व आईजी श्री चहल को पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीजीपी से की यह मांग

पूर्व आईजी श्री चहल ने घटना से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उन्होंने पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव से एसआईटी या सीबीआई से मामले की जांच करवाने की मांग किए है। सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र है। इसके लिए उन्होने कर्ज लेने की बात भी लिखी है। उन्होने अपने परिवार के सुरक्षा की मांग भी सुसाइड नोट में किए है।

अधिकारी ग्रुर्प ने मुनाफे का दिया था लालच

पूर्व आईजी ने जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होने बताया है कि वे हाल ही में आईपीएस नाम से वॉट्सएप ग्रुर्प बनाया गया था। लोगों ने निवेश पर अत्याधिक फायदा का लालच दिया। इस भरोसे में उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम लगा दी, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह पूरा मामला ठगी का था। उन्होने पत्र में बताया है कि तकरीबन 7.5 करोड़ रूपए वे गवा दिए और यह रूपए वे अपने रिश्तेदार एवं करीबी लोगो से कर्ज पर लिए थे। कर्ज ने उनकी मानसिक दशा को पूरी तरह से खराब कर दिया, बहरहाल घटना की सूचना पर स्थनिय पुलिस पहुची और मामले में जांच कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी खुद भी एक गोली कांड के आरोपी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version