Dhirendra Krishna Shastri Sanatan Hindu Ekta Pad Yatra Hindi News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकली जा रही सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा मे गुरूवार को पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए।
लाखो लोगो के जनसैलाब को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी हो पाएगी जब हिन्दू एक जुट रहेंगे। यह पदयात्रा हिन्दुओ को एक सूत्र में बांधने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
Delhi Prashant Vihar Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका
डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी भी बोल चुके है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। बाबा बागेश्वर महाराज का भी यही मंत्र है कि जात पात कि करो विदाई ,हम सब हिन्दू भाई-भाई। सनातन की रक्षा के लिए बागेश्वर महाराज जो भी कार्य करेंगे हम उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। डॉ मिश्रा ने कहा किसनातन धर्म की इस अनुपम यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी संस्कृति और धर्म की जड़ें कितनी गहरी और मजबूत हैं।
बता दे कि पदयात्रा आज
निवाडी से झॉसी उत्तर प्रदेश के बरुआ सागर पहुँची।बता दे 21 नवंबर से शुरू हुईं 160 किलोमीटर की यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, ओरछा धाम में इसका समापन होगा।