Nepal News : नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम पर अरबों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप, हुए गिरफ्तार

Nepal News : नेपाल में पुलिस ने पूर्व उप प्रधानमंत्री रबी लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सहकारी समितियों से जुड़े फंड के दुरुपयोग के मामले में शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। वह नेशनल इंडिपेंडेंट पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा तैनात पुलिस दल ने उन्हें काठमांडू के वनस्थली में उनकी पार्टी के मुख्यालय से गिरफ्तार किया। कास्की जिला पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद उन्हें अभियोजन के लिए पोखरा ले जाया जा रहा है।

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री लामिछाने के खिलाफ वारंट जारी

इससे पहले कास्की जिला न्यायालय ने सूर्यदर्शन सहकारी निधि गबन मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। संसदीय जांच समिति ने पाया था कि सूर्यदर्शन सहकारी समितियों से जुड़े 1.35 अरब रुपये का दुरुपयोग किया गया था। नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि सहकारी निधि के दुरुपयोग के मामले में शुक्रवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

लामिछाने ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा। Nepal News

न्यायमूर्ति कृष्ण जंग शाह की अध्यक्षता वाली कास्की जिला न्यायालय की पीठ ने लामिछाने की गिरफ्तारी की अनुमति दे दी। पीठ ने 13 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद लामिछाने ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके अलावा उन्होंने जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। लामिछाने ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण दिया जाता है। जबकि उनके जैसे आम नागरिकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं।

लामिछाने ने गिरफ्तारी से पहले संबोधित किया। Nepal News

लामिछाने ने गिरफ्तारी से पहले अपनी पार्टी के बाहर समर्थकों को भाषण दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने भी समझौता किया होता तो मेरी यह हालत नहीं होती। लेकिन हम किसी समझौते के पक्ष में नहीं थे। हम सभी कानूनी नतीजों का सामना करने के लिए तैयार हैं।’ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘सरकार मर चुकी है और हम शोक में हैं। आपकी कलाई घड़ी लाखों की है, जबकि मैं हथकड़ी पहनता हूं। आप बिचौलियों की सेवा करते हैं और तस्करों द्वारा उपहार में दिए गए महंगे चश्मे पहनते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *