Site icon SHABD SANCHI

पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh के पिता को पसंद नहीं आई Aamir Khan की ये फिल्म, बताया ‘वाहियात…’

Yuvraj Singh father does not like Aamir Khan film

Yuvraj Singh father does not like Aamir Khan film

Yuvraj Singh father does not like Aamir Khan film ‘Taare Zameen Par’: बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में से एक ‘तारे ज़मीन पर’ आमिर खान (Aamir Khan) की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इसमें एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई है जिसके माता-पिता उसकी आलोचना करते हैं और उसका टीचर उसकी मदद करने की कोशिश करता रहता हैं। इस फिल्म में एक बच्चे की दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है। वैसे तो यह फिल्म सभी को काफी पसंद आई, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता इस फिल्म को वाहियात मानते हैं। जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह के पिता ने इस बारे में बात की।

युवराज सिंह के पिता को पसंद नहीं आमिर खान की ये फिल्म

आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। इसके गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह को यह फिल्म पसंद नहीं आई। जानकारी के मुताबिक, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने यूट्यूबर समधीश भाटिया से बात की, इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, ‘बच्चा वो ही बनेगा जो बाप कहेगा’. इसके बाद जब योगराज सिंह से आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही वाहियात फिल्म है और मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता।’

फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया

आपको बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ ईशान अवस्थी नजर आए थे, जिन्होंने 8 साल के बच्चे का किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने करीब 61 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन आमिर खान (Aamir Khan) और अमोल गुप्ता ने किया था, इसके प्रोड्यूसर भी आमिर खान ही थे. फिल्म रिलीज होने के बाद इसे इतना पसंद किया गया कि फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. इतना ही नहीं, यह फिल्म ऑस्कर में भी गई थी, लेकिन नॉमिनेट नहीं हो पाई.

Exit mobile version