रीवा में होश आते ही भागीरथी शुक्ला ने सेमरिया विधायक पर लगाया हमले का आरोप

Former Congress leader Bhagirathi Shukla accuses Semaria MLA of attack

Former Congress leader Bhagirathi Shukla accuses Semaria MLA of attack: रीवा में कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी नेता भागीरथी शुक्ला के पर एक दिन पूर्व जानलेवा हुआ था। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए भागीरथी शुक्ला ने होश में आने के बाद कांग्रेस पार्टी के सेमरिया विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी तक सेमरिया विधायक पर लगाए गए आरोपों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

भागीरथी शुक्ला द्वारा बताया गया कि अभय मिश्रा की वजह से कांग्रेस पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया और हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसके बाद से लगातार सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के द्वारा टारगेट किया गया और मेरी रैकी कराई गई और मौका पाकर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला भी करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *