Site icon SHABD SANCHI

Vinesh Phogat Retirement : हरियाणा के पूर्व सीएम बोले – ‘मैं उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट करता’

Vinesh Phogat Retirement : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवान विनेश भोगाट की अयोग्यता को लेकर लेकर सियासी प्रश्न खड़े कर दिए। उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट को योग्य ठहराते हुए केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत होता तो वह राज्यसभा में विनेश फोगाट को मनोनीत कर देते। उन्होंने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से कहा कि विनेश फोगाट एक योग्य पहलवान हैं। अगर उनके पास राज्य विधानसभा में बहुमत होता तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्य सभा भेज देते। क्योंकि वर्तमान समय में हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए पहलवान विनेश फोगाट योग्य महिला हैं।

अयोग्य ठहराने के कारण की हो जाँच (Vinesh Phogat Retirement)

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Retirement) को अयोग्य ठहराने के कारणों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भाजपा नेता ब्रजभूषण शरण सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि 29 वर्षीय विनेश फोगाट ने पहलवानी से सन्यास लेने का फैसला गलत लिया है। विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीत कर सभी को गौरवान्वित किया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं… हमारे पास बहुमत नहीं है, अन्यथा मैं उन्हें नामांकित करता। उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है।”

विनेश ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से लिया सन्यास

दरअसल, गुरुवार को 29 वर्षीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Retirement) ने सन्यास लेकर अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को खत्म कर लिया। विनेश फोगाट को साल 2024 में हो रहें ओलंपिक खेलों में बढ़े हुए वजन के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब उनमें कुश्ती जारी रखने की ताकत नहीं है। इसलिए सन्यास ले रही हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से भी माफी मांगी।

Also Read : Waqf Amendment Bill 2024 : वक्फ संशोधन ब‍िल पर गृहमंत्री से भिड़े अखिलेश यादव 

वह हारी नहीं है – दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Vinesh Phogat Retirement)

विनेश फोगाट के सन्यास लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें योग्य खिलाड़ी बताते हुए राज्यसभा में उन्हें जगह देने की बात कही। इसके बाद उनके बेटे व लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके लोकसभा में जाने के बाद हरियाणा राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। इसलिए विनेश फोगाट को राज्यसभा की खाली सीट पर नॉमिनेट करना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “वह हारी नहीं है, वह जीती है। उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है और वह युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

विनेश फोगाट के चाचा ने किया सवाल

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान पर विनेश फोगाट के चाचा का भी बयान आप गया है। विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने हुड्डा के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी, तब विनेश फोगाट ने कई पदक जीते थे, लेकिन तब उ हे राज्यसभा नहीं भेजा गया था। महावीर फोगट ने पूछा, “आज भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर उनका बस चलता तो वे विनेश को राज्यसभा भेजते। जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने गीता फोगट को क्यों नहीं भेजा?”

Also Read : Independence Day 2024 : दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की जगह अतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज 

Exit mobile version