पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आरटीओ स्कैम को लेकर कही बड़ी बात!

uma bharti

Uma Bharti On RTO Scam | मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने आरटीओ घोटाले पर निशाना साधते हुए कहा कि खुदाई में केंचुआ निकला है, लेकिन अजगर अभी तक नहीं पकड़ा गया। उमा भारती का निशाना, सिर्फ भ्रष्टाचार पर नहीं बल्कि भाजपा और सरकार की नीयत पर भी एक बड़ा सवाल है. जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के घर से कुन्टलों चांदी, सोना और करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की है। ये अमाउंट तो बहुत बड़ा है लेकिन उमा भारती ने इसे ‘केंचुआ’ बताया। उनका कहना है कि अजगर तो अभी गड्ढे में ही छिपा हुआ है। सवाल उठता है कि यह खुदाई अचानक क्यों रुक गई? क्या सरकार को डर है कि गड्ढे में छिपा अजगर कहीं संगठन और सरकार के बड़े नेताओं की तरफ इशारा न कर दे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *