Site icon SHABD SANCHI

MP: पूर्व चीफ जस्टिस कैत ने कॉलेजियम सिस्टम पर उठाए सवाल

gwalior

gwalior

Former Chief Justice Kait: ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने कहा कि यह आंदोलन अब रुकेगा नहीं। उन्होंने भविष्य में हर हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति लगाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम की खामियों पर सवाल उठाए और SC/ST वर्ग से जज नियुक्त करने की पहल को महत्वपूर्ण बताया।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना का मुद्दा गरमा गया है। पूर्व चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने कहा कि यह आंदोलन अब रुकेगा नहीं। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में हर हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में बाबा साहब की मूर्ति लगेगी। साथ ही, उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल उठाए और SC/ST वर्ग से जज नियुक्त करने की पहल को महत्वपूर्ण बताया।

वकीलों ने अपने पैसे से बनवाई मूर्ति

जस्टिस कैत ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए राज्य सरकार ने NOC दी थी। वकीलों ने अपने खर्चे से मूर्ति बनवाई थी। फिर भी विवाद खड़ा होना गलत है। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने 17 तारीख को मूर्ति स्थापना के लिए समय दिया था, लेकिन वे नहीं आ सके। कुछ वकीलों के विरोध के कारण मामला अटक गया। अब यह मुद्दा फुल कोर्ट में जाएगा, जिसके बाद मूर्ति स्थापित होगी।

SC/ST वर्ग से जज नियुक्ति की पहल

अपने कार्यकाल के बारे में जस्टिस कैत ने बताया कि उन्होंने SC/ST वर्ग से जज नियुक्त करने की पहल की। उन्होंने दो वकीलों के नाम कॉलेजियम को भेजे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी। उनके शब्दों में, ‘यह मेरे कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण न्यायिक फैसला था।’ उन्होंने यह भी बताया कि उनके आदेश से यूनियन कार्बाइड का 40 साल पुराना कचरा हटाया गया।

कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल

जस्टिस कैत ने कॉलेजियम सिस्टम की खामियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 90% से अधिक आबादी SC, ST और OBC वर्ग की है, लेकिन हाईकोर्ट में इनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। उन्होंने इसे सिस्टम की विफलता करार दिया।

राजनीति में नहीं, लेकिन राज्यसभा के लिए तैयार

राजनीति में आने के सवाल पर जस्टिस कैत ने कहा कि वे इसके लिए उपयुक्त नहीं हैं। हालांकि, अगर राष्ट्रपति उन्हें राज्यसभा भेजते हैं, तो वे इसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘पॉलिटिक्स में वादे निभाने का तरीका अलग है, हमारी ट्रेनिंग न्यायिक है।’

जस्टिस सुरेश कुमार कैत कौन हैं?

जस्टिस सुरेश कुमार कैत मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस थे। उनका कार्यकाल 25 सितंबर 2024 से 23 मई 2025 तक रहा। उनका जन्म 24 मई 1963 को कैथल, हरियाणा में हुआ।

Exit mobile version