यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास धमकी भरा कॉल आया है. जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि तुम्हारे बेटे को गिरफ्तार किया है, तुरंत 50 हजार भेजो। जब पूर्व मंत्री ने उससे कुछ जिरह की तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
UP News: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके सुरक्षा अधिकारी को एक फ्रॉड ने खुद को आईजी बताकर फोन पर धमकाया। अब नेता को पता चला कि ये फर्जी कॉल है और कोई जालसाज अफसर बनकर उन्हें धमकी दे रहा है तो उनकी ओर से पुलिस थाने में एफआईर दर्ज कराई गई है. बहुजन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मोबाईल पर में +92 नंबर से कॉल आया था.
उनके सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड दारोगा इजहार खान के अनुसार, वो लखनऊ से सिद्दीकी के साथ आ रहे थे. उसी समय जब कॉल आया तो उसमें कहा गया कि तुम्हारे बेटे ने गलत काम किया है. उसे नोएडा के सदर थाना में गिरफ्तार किया गया है. बचाना चाहते हो तो तुरंत 50 हजार रूपए भेजो।
सुरक्षा अधिकारी इजहार खान ने बताया कि नोएडा में तो कोई सदर थाना नहीं है तो कॉलर ने गलत तरीके से गालियां देते हुए बातचीत शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. उसने कहा कि जिंदा नहीं बचोगे अब. सिद्दीकी ने कहा कि कॉलर की डीपी में आईजी की फोटो लगी हुई है. पुलिस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
फर्जी आईजी के खिलाफ होगी कार्रवाई
बांदा कोतवाली के SHO अनूप दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल FIR दर्ज कर ली गई है. सर्विलांस के जरिए मोबाईल नंबर ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है. कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।