जबलपुर के रानी दुर्गावती में बवाल मचा हुआ है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने 5 मार्च को होने वाली एमएससी कंप्यूटर साइंस की परीक्षा का टाइम टेबल और प्रवेश पत्र जारी कर दिया था. लेकिन जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि प्रबंधन भूल गया था कि परीक्षा करानी है
Forgot to take exam Rani Durgavati University: मध्यप्रदेश के जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati University) विवादों में बना रहता है. अब यहां एक बार फिर नया कारनामा सामने आया है. हैरानी की बात है कि विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी किया, छात्रों को प्रवेश पत्र भी दे दिए, लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गया. जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो जानकारी मिली कि परीक्षा नहीं होगी। क्योंकि विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी ही नहीं की है. जबलपुर जिले कर बाहर से परीक्षा देने आए छात्र मायूस होकर बिना परीक्षा दिए ही अपने घर वापस लौट गए. इसकी जानकारी जब NSUI को मिली तो संगठन के कार्यकर्ता आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुलपति की बैठक में घुस गए और वहां पर जमकर हंगामा किया।
Rani Durgavati University: छात्र संगठन की मांग है कि इस मामले के जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई हो. वे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मामले को गरमाता देख आनन-फानन में कुलपति ने स्ट्रांग रूम प्रभारी और परीक्षा करवाने वाले अधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा है. बता दें कि 5 मार्च को एमएससी कम्प्यूटर साइंस का पेपर होना था. इसके प्रवेश पत्र भी छात्रों को मिल चुके थे. 5 मार्च को परीक्षा देने के लिए न सिर्फ जबलपुर बल्कि दूसरे जिले से भी छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गए थे.
लेकिन उन्हें यहां आकर पता चला कि परीक्षा नहीं हो रही है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू हो जानी चाहिए थी, पर जब सवा 8 बजे तक परीक्षा नहीं हुई तो समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने लगभग आधे घंटे तक कुलपति के सामने प्रदर्शन किया।
कुलपति ने बैठक रद्द की
प्रदर्शन के बाद कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा सहित सभी विभाग के एचओडी भी मौजूद थे. छात्रों के हंगामें को देखते हुए कुलपति ने बैठक को रद्द कर दिया। छात्रों के हंगामें को लेकर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा का कहना है कि परीक्षा को लेकर जो भी लापरवाही बरती गई है उसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. अभी स्ट्रांग रूम प्रभारी सहित दो लोगों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. सही जवाब न मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। एमएससी कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. अब परीक्षा 7 मार्च से 15 मार्च तक होगी।