Site icon SHABD SANCHI

भुल्लकड़ रोहित शर्मा! जब पाकिस्तान के खिलाडी ने सुनाया मज़ेदार किस्सा

rohit

rohit

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबज़ी के लिए तो फेमस है साथ ही उनसे जुड़े हलके फुल्के मज़ेदार किस्से भी काफी फेमस होते हैं। रोहित का शांत और मज़ेदार स्वाभाव काफी इंट्रेस्टिंग है। ज्यादातर फैंस भी उनके गेम के साथ उन्हें उनके इसी अंदाज़ के लिए काफी पसंद करते हैं। इन सब के साथ एक और बात है जो रोहित शर्मा के कैरक्टर को और इंट्रेस्टिंग बनाती है वो है उनकी ”भूलने की आदत” .इसके कई किस्से फेमस भी है। इससे जुड़ा उनका एक और मज़ेदार किस्सा अब पाकिस्तान के खिलाडी इमामुल हक़ ने भी एक पॉडकास्ट के दौरान साझा किया है।

जब खुद को ही कोसने लगे रोहित :

इमाम- उल-हक ने बताया कि; रोहित एक अलग ही तरह के शख्सियत हैं. वह भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने दस्ताने और बल्ले कहां रखे हैं। उन्होंने बताया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान, जब सभी टीमों के कप्तानों का एक फोटोशूट होना था , उस वक्त रोहित शर्मा अपना आईफोन कई बार अलग अलग जगह भूल रहे थे इवेन वो फ्लाइट तक में अपना फ़ोन, और हैडफ़ोन भूल रहे थे। ये बात उनको बाबर ने बताई की कई दफा तो उनको मैं फ़ोन का याद दिलाता था बल्कि उठा के देता था। यानि की वो हर दो मिनट में अपनी चीज़े भूलते हैं और फिर खुद को ही बोलते हैं- अरे यार क्या कर रहा हूँ मैं…. मेरी चीज़े छूट जाती हैं।

विराट ने भी सुनाया था मज़ेदार किस्सा :

रोहित को उनकी टीम से बेहतर और जानेगा क्योंकि ऐसा ही कुछ रोहित के बारे में उनके टीम मेट्स भी बताते है। कुछ साल पहले विराट कोहली ने भी उनकी इस आदत से जुड़ा एक फन्नी किस्सा शेयर किया था।

उन्होंने बतया था की मैंने किसी और को इतना भूलते नहीं देखा जितना रोहित भूलते हैं। आईपैड, वॉलेट, फोन तक मलतब छोटी मोटी चीज़ नहीं भूलते। फिर बाद में याद करते हैं मेरा आई पेड प्लेन में छूट गया। इतना ही नहीं पासपोर्ट तक भूले हैं वो कभी कभी। उनकी इन्ही आदत से बस चलने से पहले मैनेजर पहले रोहित का सामन कन्फर्म करते हैं तब जा कर बस चलती है।

इसपर कोहली से सवाल किया गया की क्रिकेट का भी सामान रोहित भूलते हैं तब कोहली ने जवाब दिया की न. …क्रिकेट का सामान नहीं भूलते वो कभी।

रोहित ने भी मुहर लगायी :

विराट की इन्ही बातो को जब रोहित को बताया गया तो उन्होंने इस बात पर मुहर लगाकर इसे 100% राइट बताया। और उन्होंने फिर खुद ही बोलै की ये बात बहुत ही एम्बेरेसिंग है मै क्या क्या भूला हूँ मई बता भी नहीं सकता हूँ।

वेडिंग रिंग भूल गए थे रोहित :

उसी इंटरव्यू के दौरान उनकी वाइफ ने बताया था की रोहित वेडिंग रिंग तक भूल चुके हैं। इसपर शर्मा जी शर्मा गए और बताया की तब नयी नयी शादी हुई थी रिंग पहनने की आदत नहीं थी तब मैं उसे उतार के सोता था। एक बार जल्दी में उठा और एयर पोर्ट चला गया तब उमेश यादव मेरे बगल से निकला तब उनके हाथ में रिंग देखकर मुझे यद् आया O shit .अब मैं किसी को बता भी नहीं सकता था क्योंकि सब उल्टा मेरे पे ही हसेंगे तब मैंने भज्जी पा को साइड में बुला के बतया की मैं अपनी रिंग भूल गया हूँ तब उन्होंने मुझे रिंग मंगवा के दिया। फिर ये बात पता सब को चल गयी और पूरी टीम मेरे पे हसने लगी।

रोहित ने खुद बतया की इन्ही सब आदतों के चलते रितिका अब हमेशा कही से निकलने से पहले याद दिलाने को कॉल करती है की सब रख लिया या नहीं।

यही अंदाज़ बनाता है उन्हें खास :

ये तो थी एक अलग बात ये बात सभी जानते हैं की शर्मा जी के बेटे कितने भुल्लकड़ और जॉली नेचर के है और शर्मा जी के फैंस भी उनकी भूलने की आदत को उनकी लापरवाही नहीं, बल्कि उनके शांत और सहज नेचर के हिस्से के तौर पर देखते हैं. रोहित की यह आदत उनकी जिंदगी को लेकर आसान और सरल रवैये को दिखाती है। फैंस भी उनकी ये आदत देख कर खुश हो जाते हैं की क्रिकेट जैसे प्रेषर वाले गेम में भी रोहित हर सिचुएशन में कितने चिल रहते हैं।

Exit mobile version