Site icon SHABD SANCHI

विदेशियों में सनातन से लगाव, इंग्लैंड के परिवार ने ओरछा में सत्यनारायण कथा सुनकर मनाया जन्मदिन

ओरछा। एमपी के ओरक्षा में स्थित रामराजा सरकार के मंदिर में एक विदेशी परिवार का सनातन के प्रति लगाव देखते ही बन रहा था। जानकारी के तहत इंग्लैंड का रहने वाला ओरटेम अपनी बहन एवं परिवार के साथ मंदिर में पहुच कर हनुमान मंदिर के सामने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी और अपना 21 वां जन्मदिन मनाए है। इंग्लैंड का यह परिवार तिलक लगवा कर कथा सुनने के साथ ही हवन भी किया है। बताया जाता है कि यह विदेशी परिवार भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म से गहरा लगाव रखता है।

इच्छा हुई पूरी

इंग्लैंड से भारत पहुचे विदेशी परिवार के लोग का कहना है कि उनकी इच्छा पूरी हुई है। ओरटेम अपना 21वां जन्मदिन राजाराम की नगरी ओरक्षा में मनाना चाहते थें और उनकी यह इच्छा आज पूरी हो गई। उनका कहना था कि मंदिर में प्रवेश करते ही उन्हे एक अलग तरह की दैविक शक्ति का अनुभव हुआ। यह विदेशी परिवार मंदिर में एक सैकड़ा लोगो को प्रसाद का वितरण करके उन्हे भोजन भी करवाया है।

Exit mobile version