Foreign Trip from India: भारत के बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन नए हैं आपके पास Passport और Visa ही नहीं है, अब ऐसे में कैसे कर पाएंगे यात्रा आज हम आपको बताएंगे की आखिर आप बिना इन अहम documents के विदेश कैसे जा सकते हैं…..
ये Document आएगा काम
पासपोर्ट और वीजा नहीं Seaman Book (सीमैन बुक) नाम का डॉक्यूमेंट आएगा आपके काम, दरअसल जब भी आप विदेश जाने के बारे में सोचते हैं तो पासपोर्ट की जरूरत तो होती ही है लेकिन खासकर, वीजा पाने के लिए कई बार लंबी वेटिंग लिस्ट होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह डॉक्यूमेंट ऐसा है जो इसकी जरूरत को ही खत्म कर देगा और यह पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा. और जिसके सहारे कुछ लोगों को वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
What is Seaman Book
अब आपने यह तो जान लिया की आपको किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी लेकिन क्या आपको पता है की आखिर है क्या यह डॉक्यूमेंट जो इतना बेहतरीन काम कर रहा है तो चलिए जान लेते हैं. Seaman Book को Continuous Discharge Certificate (कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट, CDC) भी कहा जाता है. यह दस्तावेज खास तौर पर मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन या मछली पकड़ने वाले जहाजों में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है.
एयरपोर्ट पर कैसे होता है इसका इस्तेमाल?
दरअसल Seaman एक Identity Proof की तरह होता है जिसमें व्यक्ति का नाम, Date of Birth, Nationality, Qualification, Job/Business का पद, जहाज का नाम और यात्रा की अवधि जैसी पूरी जानकारी होती है. लेकिन सवाल अब ये आता है की आखिर ये Airport पर कैसे काम करेगा. गौरतलब है कि, यात्रियों को जब भी विदेश जाना होता है तो उन्हें पासपोर्ट और वीजा दिखाना जरूरी होता है. लेकिन मर्चेंट नेवी या क्रूज में काम करने वाले लोग जब ड्यूटी पर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो वे सीमैन बुक के साथ यात्रा कर सकते हैं. एयरपोर्ट पर इसे पासपोर्ट के बराबर मान्यता दी जाती है. हालांकि, Airport की Security check के दौरान इन्हें Seaman Book के साथ सीडीसी यानी सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट भी दिखाना होता है.
Visa की भी जरूरत नहीं पड़ती?
Seaman Book वाले अधिकारी कर्मचारी अक्सर कई देशों से होकर यात्रा करते हैं. और इस दौरान Seman Book का इस्तेमाल Transit Visa की तरह किया जाता है. जब वे अपने जहाज पर ड्यूटी जॉइन करने जाते हैं तो सीमैन बुक और सीडीसी वीजा की तरह मान्य होते हैं.