Ford Endeavour Tremor launch : फोर्ड एंडेवर का ट्राइमोर एडिशन लॉन्च, 4X4 सिस्टम और रॉक क्रॉल ड्राइव मोड से लैस।

Ford Endeavour Tremor launch : फोर्ड अपनी लग्जरी कार एंडेवर को नए अवतार में लेकर आई है। कंपनी ने इसे फोर्ड एवरेस्ट जैसे ही फीचर्स से लैस किया है। जिसे भारत में फोर्ड एंडेवर के नाम से बेचा जाता है। आइए जानते हैं इसमें क्या नए फीचर्स दिए गए हैं।

ऑफ-रोड के लिए तैयार।

नई एंडेवर ट्रेमर बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता से लैस है। इसके सस्पेंशन में बदलाव किया गया है। नए ऑफ-रोड सस्पेंशन में पोजिशन-सेंसिटिव बिलस्टीन डैम्पर्स हैं। ऑफ-रोड क्षमता बढ़ाने के लिए इसे लिफ्ट किट के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। एसयूवी में 17 इंच के व्हील और डामर ब्लैक व्हील आर्क मोल्डिंग हैं।

रॉक क्रॉल ड्राइव मोड जोड़ा गया।

फोर्ड एंडेवर ट्रेमर में रॉक क्रॉल ड्राइव मोड दिया गया है। इससे एसयूवी की रॉक-क्लाइम्बिंग क्षमता और बढ़ गई है। वाहन के 4X4 सिस्टम के साथ काम करते हुए, रॉक क्रॉल ड्राइव मोड ऑप्टिमम ट्रैक्शन और स्लो स्पीड परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। एसयूवी में यह मोड होने से ड्राइवर को चुनौतीपूर्ण इलाकों से निपटने के दौरान बेहतर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है।

Ford Endeavour Tremor टर्बोडीजल इंजन से लैस है।

नई Ford Endeavour Tremor में 3.0-लीटर V6 टर्बोडीजल इंजन दिया गया है, जो इस रेंज की कारों में देखना लाजमी है इसमें 250 PS की पावर और 600 Nm का पॉवर जनरेट करता है। इसका इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके अलावा इसमें ई-शिफ्टर (4WD), कन्वेंशनल शिफ्टर (RWD) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ford Endeavour Tremor की कीमत

Ford Endeavour Tremor को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 43.10 लाख रुपये है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में धूम मचाएगी।

Read Also : http://UP Police Constable Exam: डीजीपी प्रशांत कुमार ने क‍िया परीक्षा केंद्रों का न‍िरीक्षण, बोले अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *