भोपाल। साल 2026 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा को लेकर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारी में जुट गया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड द्वारा कड़े निणर्य लिए जा रहे है। जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। जिससे पूरी परीक्षा को न सिर्फ कैमरों में कैद किया जा सकें बल्कि बोर्ड के अधिकारी परीक्षा पर अपनी पैनी नजर रख सकेगे।
मंडल लगवाऐगा सीसीटीवी
नकल पर नकेल कसते हुए पहली बार बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसके लिए माशिमं चुने हुए 200 केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में कैमरे लगवाएगा। अधिकारियों के अनुसार अभी तक उन स्कूलों को प्राथमिकता से परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है, जहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो। लेकिन प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या बेहद कम है। ऐसे में मंडल ने खुद सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की है। यह कैमरे किराए के होंगे, जिन्हें परीक्षा से पहले लगाया जाएगा और परीक्षा खत्म होने के बाद हटा लिया जाएगा।
7 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
दरअसल शिक्षा सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षाए 7 फरवरी 2026 से शुरू करने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा मंडल कर रहा है। 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष भी लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेगें। जिन्हे बोर्ड के कड़े मापदंडों पर खरा उतरने के लिए अभी से तैयारी तेज करनी पड़ेगी, अन्यथा परीक्षार्थीयों को लापरवाही मंहगी पड़ सकती है। बात दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षा 2026 में कक्षा 12वीं के लिए 7 फरवरी से 3 मार्च और कक्षा 10वीं के लिए 11 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगी। ये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। 2026 से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, जिसमें असफल या कम नंबर पाने वाले छात्र अगली परीक्षा दे सकेंगे।
कक्षा 12वीं- 7 फरवरी से 3 मार्च, 2026 तक।
कक्षा 10वीं- 11 फरवरी से 2 मार्च, 2026 तक।
परीक्षा का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं- 10 फरवरी से 10 मार्च, 2026 के बीच आयोजित होंगी।
पहला पेपर- हिंदी।
अंतिम पेपर (10वीं) सामाजिक विज्ञान।
परीक्षा केंद्र सूची- नवंबर 2025 में जारी की जाएगी।