नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई गूजने वाली है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है। मीडिया खबरों के तहत राष्ट्रपति भवन में आयोजित विवाह समारोह में एमपी के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता और यूपी के अवनीश कुमार विवाह बंधन में बधेगे। यह विवाह समारोह 12 फरवरी को आयोजित हो रहा है।
राष्ट्रपति भवन में है पीएसओं
पूनम गुप्ता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। उनका विवाह सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे हैं। ये वही पूनम गुप्ता है जिनकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चलते हुए सामने आई थी और पीएम मोदी की कमांडों के रूप में चर्चा में आई थी। अब वे राष्ट्रपति भवन में पीएसओं है।
राष्ट्रपति ने दी इजाजत
मीडिया खबरों के तहत पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में ही विवाह करने की इच्छा जताई थी। उन्होने इसकी इजाजत देने का अनुरोध किया था। पूनम गुप्ता के अनुरोध को राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वीकार करके विवाह की अनुमति दे दी है। राष्ट्रपति ने सीआरपीएफ के इस होनहार एवं जाबाज कार्यशैली वाली आर्फीसर को उसकी कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन तरीके से काम करने के चलते, उसकी इच्छा को पूरा की है। इतना ही नही इस विवाह समारोह में स्वयं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल हो रही है। जानकारी के तहत पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार का विवाह समारोह राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन में होगा। इसमें दोनों परिवार के करीबी एवं रिश्तदार शामिल हो रहे है।
दिल्ली में मिले दो दिल
पूनम गुप्ता का जन्म मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हुआ था। उन्होने यही से पढ़ाई की और फिर ग्वालियर के विवि से बीएड की डिग्री प्राप्त किया था। पूनम ने 2018 में सीएपीएफ की परीक्षा पास की और उन्होने 81वीं रैंक हासिल किया था। खबरों के तहत पूनम का हमसफर बन रहे अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में आर्फीसर है और दोनों की मुलाकात दिल्ली में डुयूटी के दौरान हुई थी। अब दोनों लव मैरिज कर रहे और उनका विवाह एशिया के सबसे बड़े भवन राष्ट्रपति भवन से हो रहा है।
पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूजेगी शहनाई, एमपी के शिवपुरी की पूनम बनेगी दुल्हन
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/ponam-gupta.png)