35 साल में पहली बार आतंक के खिलाफ कश्मीर में ऐसी बंदी, फूटा गुस्सा, हो रहे विरोध प्रदर्शन

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में हुए आतंकी हमलों ने 28 पर्यटकों की जान ले ली। पर्यटकों पर हुए वीभत्स हमले से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी सामने आ रही है। 35 साल में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर पूरी तरह बंद है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दुकानें, निजी स्कूल, कॉलेज समेत पेट्रोल पंप बंद हैं। गुस्साए लोग सड़कों पर भारत के झंडे थामे पहुंचे। पाकिस्तान के झंडे और टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया तो वही सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किए।

रोकी गई परीक्षाएं

कश्मीर चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन सहित कश्मीर के व्यापार और पर्यटन निकायों ने बंद का आह्वान किया था। जिसका असर बुधवार को कश्मीर में देखा गया। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में जम्मू-कश्मीर में सभी प्राइवेट स्कूलें बंद रही तो कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज परीक्षाएं स्थगित रही।

एयर इंडिया और इंडिगो ने बनाई यह व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज को हटा दिया है। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए बदलाव और कैंसिलेशन फीस माफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *