Site icon SHABD SANCHI

एमपी शहडोल जिले के फुटबॉल खिलाड़ी जाएगे जर्मनी, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

शहडोल। मिनी ब्राजिल के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत विचारपुर गांव के 4 युवा खिलाड़ी जर्मनी जाएगे। जहा वे फुटबॉल खेल की टेर्निग लेगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में शहडोल जिले के विचारपुर गांव का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक पॉडकास्ट में कही बात से जर्मनी के खिलाड़ी ने शहडोल के फुटबॉल खिलाड़‍ियों को ट्रेनिंग देने की पेशकश की। अब यहां के बच्चे ट्रेनिंग के लिए जर्मनी जाएंगे।

पीएम की बात से प्रभावित हुआ जर्मन कोच

पीएम श्री मोदी ने कहा कि पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में मैंने शहडोल के फुटबॉल खिलाड़‍ियों का जिक्र किया था। यही बात जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डायटमार बेयर्सडॉर्फर ने भी सुनी। शहडोल के युवा फुटबॉल खिलाड़‍ियों की लाइफ जर्नी ने उन्हें बहुत प्रभावित और प्रेरित किया। अब जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़‍ियों को जर्मनी की एक एकेडमी में ट्रेनिंग देने की पेशकश की है। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया।

बालक-बालिका खिलाड़ी समेत जाएगा 5 लोगो का दल

जानकारी के तहत विचारपुर गांव से खिलाड़ी समेत 5 लोगो का दल जर्मनी जाएगा। इसमें फुटबॉल खिलाड़ी दो बालक व दो बालिका तथा एक प्रशिक्षक शामिल होंगे। उक्त खिलाड़ियो को एमपी सरकार अपने खर्च पर अक्टूबर माह में जर्मनी भेजना की तैयारी कर रही है। जंहा एमपी के ये युवा खिलाड़ी जर्मनी में फुटबॉल की बारीकियों को समझेगे और अपने खेल जीवन में उसे उतरेगे।

Exit mobile version