Food Minister Govind Singh Rajput reached Rewa: मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज अपने निजी कार्यक्रम के सिलसिले में रीवा पहुंचे। शहडोल के व्यवहारी स्थित आश्रम जाने के दौरान वे रीवा रुके, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के आवास पर मुलाकात की। इसके बाद राजनिवास में स्थानीय नेताओं और विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : रीवा में नवरात्रि भंडारे पर हथियारबंद युवकों का हमला, तोड़फोड़ और गालीगलौज, वीडियो वायरल, इलाके में दहशत
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में अपने दौरे को पूरी तरह व्यक्तिगत बताते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर वे व्यवहारी आश्रम में माता के दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरा निजी दौरा है। नवदुर्गा का समय चल रहा है, इसलिए मैं आश्रम जाकर माता के दरबार में दर्शन करूंगा।”
इस दौरान देश-प्रदेश में चल रहे ‘आई लव मोहम्मद’ ट्रेंड पर सवाल उठने पर मंत्री ने असमंजस जताया। उन्होंने कहा, “मैं इसे नफरत और प्यार में कैसे व्याख्या करूं, मैं खुद तय नहीं कर पा रहा हूं।” लेकिन अंत में उन्होंने जोर देकर कहा कि हर समाज और धर्म की अपनी मान्यताएं हैं, और सभी को एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि धार्मिक भावनाओं के बीच शांति बनाए रखें।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने उत्तर प्रदेश से शुरू होकर पूरे देश में तनाव फैला दिया है। कांपुर में बरावाफत जुलूस के दौरान लगे पोस्टरों से उपजी यह विवाद अब कई राज्यों में विरोध प्रदर्शनों और झड़पों का रूप ले चुका है। हिंदू संगठनों ने इसे उकसावे के रूप में देखा, जबकि मुस्लिम समुदाय ने इसे धार्मिक अभिव्यक्ति का अधिकार बताया।