रीवा में रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, नकली मावा-मिठाई पर शिकंजा

Food department

Food department’s action before Rakshabandhan in Rewa: रीवा में रक्षाबंधन के मद्देनजर खाद्य विभाग ने रीवा में कई दुकानों से मावा, दही, दूध, पनीर, बर्फी, समोसा और मिल्क केक के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। प्रभू डेयरी, प्योर मिल्क डेयरी, कृष्णा डेयरी, शगुन डेयरी, द्विवेदी मिष्ठान भंडार और कृपा स्वीट्स से नमूने लिए गए। कई जगहों पर गंदगी पाए जाने पर स्वच्छता के निर्देश दिए गए।

गंगेव की संध्या स्वीट्स में संदिग्ध मिल्क केक और बर्फी नष्ट कराए गए। मानिकपुर (उत्तर प्रदेश) से रीवा लाए जा रहे तीन क्विंटल संदिग्ध मावे को भी जब्त किया गया, जो मातादीन व्यापारी का था। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मिष्ठान प्रतिष्ठानों और मावे की आपूर्ति की विशेष जांच शुरू की है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि मावे में टिंचर आयोडीन डालकर स्टार्च या मैदा की मिलावट की जांच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *