रीवा में खाद्य विभाग और नापतोल विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में की जांच की खानापूर्ति

Food and Weights Department team investigated in Rewa

Food and Weights Department team investigated in Rewa: रीवा में खाद्य विभाग और नापतोल विभाग की संयुक्त टीम शहर में संचालित मिष्ठान भंडार और डेयरी का निरीक्षण करने पहुंची। होलिका दहन के कुछ घंटे पहले खानापूर्ति करने निकली टीम ने शहर के धोबिया टंकी और नीम चौराहे में संचालित दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां दूध, खोवा, पनीर और मावा के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

दरअसल यह कार्रवाई कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर की जा रही है। बतादें कि होली पर मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन होलिका दहन के कुछ घंटे पहले की जा रही इस तरह की जांच खाद्य विभाग और नापतोल विभाग की मंशा पर सवाल उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *