बुरहानपुर। एमपी के बुरहानपुर में लोकनृत्य के कलाकारों ने बड़ा संकल्प लेकर मंच पर उतर आए है। उन्होने बिना रूके 24 घंटे तक लगातार मंच पर लोकनृत्य करना शुरू कर दिया है। शनिवार की दोपहर 2.49 बजे कलाकारों ने अपना लोकनृत्य शुरू किया है और यह रविवार की दोपहर 2.49 बजे तक चलेगा।
ऑन लाइन जुड़ी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की टीम
बुरहानपुर के परमानंद गोविंदजीवाला आडिटोरियम में लोक कलाकार मुकेश दरबार सहित दस कलाकारों का दल मंच पर उतरा गया है और अपनी प्रस्तुती दे रहा है। उनके इस कला को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की टीम ऑन लाइन जुड़ कर देख रही है। कलाकार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में नाम दर्ज करवाने के लिए पूरे जोश के साथ लगे हुए हैै।
निमाड़ की संस्कृति को विश्व पटल पर लाने का प्रयास
बुरहानपुर में लोकनृत्य के कलाकारों का यह प्रयास निमाड़ की संस्कृति को विश्व पटल पर लाने का है। यह आयोजन मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जन जागृति कला केन्द्र नेपानगर के संयुक्त तत्वाधन में यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कलाकार निमाड़ का फेमस भगोरिया, गणगौर और फगुआ नृत्य की प्रस्तुती दे रहा है।