एमपी वेदर न्यूज। मध्यप्रदेश में मौसम बदल गया है और लोगो को ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत अगले 5 दिन तक कोल्ड वेव यानी, शीतलहर और कड़ाके की ठंड को कोई अलर्ट नही है। ऐसे में लोगो को गलन भरी ठंड से राहत मिल रही है।
एक पखवाड़े से जोरदार ठंड का रहा असर
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 6 नवंबर से ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया था। आम तौर पर नवंबर के दूसरे पखवाड़े से तेज ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार पहाड़ी राज्य- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले बर्फबारी हो गई। बर्फीली हवाओं के चलते एमपी का तापमान तेजी के साथ लुढ़क गया। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली।
ऐसे बदल रहा मौसम
बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बनने और हवाओं का रुख पूर्वी होने से मध्य प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल गया है, जिससे तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब सुबह-शाम की ठिठुरन में थोड़ी कमी आएगी। आने वाले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि सुबह-सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है।
कोहरे से रहना होगा अलर्ट
कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के बाद अब घना कोहरा भी छाने लगा है। कई जगहों पर तो 100 मीटर के बाद दूर नहीं दिखा। शनिवार को शाजापुर में घना कोहरा छाया। अकोदिया, शुजालपुर क्षेत्र में सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर तक ही रही। इससे गाड़ियों की हेड लाइटें चालू रही। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, दतिया, इंदौर, जबलपुर में 1 हजार मीटर तक विजिबिलिटी रही। गुना, ग्वालियर, सतना, रीवा, खजुराहो में 500 से 1 हजार मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। सुबह घना कोहरा छाएगा। ऐसे में एक्सपर्ट ने लोगों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी है। वहीं, मौसम विभाग ने हेल्थ और फसलों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
