Site icon SHABD SANCHI

मां शारदा माता के दरवार में आस्था का सैलाब, 42 दिनों में 48 लाख भक्तों ने किया दर्शन पूजन

मैहर। विंध्य के दो धार्मिक स्थलों में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। सतना जिले के चित्रकूट एवं मैहर के माता शारदा मंदिर में भक्तो का रेला पहुच रहा है। जानकारी के तहत प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते मैहर के शारदा मंदिर में भक्त माई का दर्शन करने के लिए पहुच रहे है। जानकारी के तहत 12 जनवरी से 23 फरवरी के बीच यानि 42 दिनों में तकरीबन 48 लाख श्रद्धालु यहां पहुच कर उॅची चोटी पर विराजमान मैहर वाली माता की पूजा-अर्चना किए है।
चमका बाजार
श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ पहुचने के कारण धार्मिक स्थलों का बाजार चमका हुआ है। मंदिरों में चढ़ावा आने के साथ ही यहां के पूजन भंडार गृह, होटल, ढ़ाबा आदि का व्यापार बढ़ा हुआ है और यहां भीढ़ देखी जा रही है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीढ़ को देखते हुए प्रशासन स्तर से भी व्यवस्था की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं बनाए गई है।
महाकुंभ के पहुच रहे श्रद्धालु
ज्ञात हो कि प्रयागराज में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुच रहे है तो प्रयागराज क्षेत्र से लगा होने के कारण चित्रकूट और मैहर माता के यहां भी पूजा-अर्चना श्रद्धालु कर रहे है। महाकुंभ मेला तक उक्त धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुआंें की भीड़ इसी तरह से होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version