Flood like situation due to torrential rains in Rewa: रीवा जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शहर के झिरिया मोहल्ला, बिछिया मोहल्ला, निपनिया, विकास कॉलोनी सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे घरेलू सामान खराब हो रहा है और कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। झरिया मोहल्ले में देर रात नाले का पानी घरों में घुस गया, जहां तकरीबन 50 से अधिक घरों में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है।
बिछिया मोहल्ले में बीहर नदी का जल स्तर बढ़ने से बिछिया-किला मार्ग और लक्ष्मण मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। शांति विहार कॉलोनी में रात के करीब ढाई बजे लोगों के घरों में पानी धुस गया। बताया गया कि अतिक्रमण के चलते नालियां जाम होने से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा था। देर रात तक जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि बाढ़ की स्थिति से निजात मिल सके और लोगों को राहत मिले। पहली ही बारिश में शहर की बदहाल स्थिति ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।