Site icon SHABD SANCHI

लीबिया में बाढ़ का कहर! अबतक 5300 लोगों की मौत, 10 हजार से अधिक लापता

What Happened In Libya: अफ़्रीकी देश लीबिया में शहर के शहर डूब गए हैं. हजारों घर बाढ़ में बह गए हैं और 10 हजार से ज्यादा लोगों का कोई पता नहीं है. सड़कें पानी से लबालब हैं और हर तरफ सिर्फ लाशें दिखाई दे रही हैं. लीबिया का पूरी शहर डर्ना तो पूरी तरह तबाह हो गया है.

Libya Flood Cause: अफ़्रीकी देश लीबिया में बाढ़ ने शहर के शहर डूबा दिए हैं. तेज बारिश और तूफान ने यहां रहने वाले हजारों लोगों की जान लेली है. लीबिया का पूरी शहर डर्ना (Derna) का तो एक चौथाई हिस्सा पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गया है. यहां आपदा और विनाशकारी तब हुई जब तूफान के चलते डर्ना में बना बांध ही फुट गया. सिर्फ डर्ना शहर में अबतक 5300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 10 हजार से अधिक लोग लापता हैं. लीबिया सरकार का कहना है कि अंतिम आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं. सरकारी अधिकारीयों ने बताया है कि मौत का आंकड़ा 10,000 के पास जा सकता है.

लीबिया के आपदा मामलों के मंत्री हिचेम चिकिओत ने कहा है कि डर्ना की विनाशकारी बाढ़ को मैंने देखा है. चारों तरफ शव बिखरे पड़े हैं. समुद्र में, घाटियों में, इमारतों के नीचे, जहां नज़र जाती है हर तरफ शव दिखाई दे रहे हैं. शहर का 25% हिस्सा गायब हो गया है. कई इमारते ढह गई हैं. अस्पतालों में अब शव रखने की जगह नहीं है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि लापता लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

लीबिया में क्या हुआ?

लीबिया में 10 सितंबर की रात भूमध्य सागर से उठे तूफ़ान ‘डेनियल’ के कारण भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के चलते पूर्वी लीबिया के कई शहरों में एकाएक बाढ़ आ गई. डर्ना शहर को सबसे ज्यादा नुकसान भुगतना पड़ा क्योंकि तूफ़ान-बारिश के कारण यहां बांध फुट गया. पूर्वी लीबिया में रहने वाले हजारों लोग बाढ़ के पानी में बह गए, कई समंदर की लहरों में खो गए तो कइयों की मौत घर के ढह जाने से हो गई.

अब यहां की सरकार हर तरफ बिखरे पड़े शवों को इक्कठा कर उनका सामूहिक अंतिम संस्कार कर रही है. बचाव कार्य जारी है. लेकिन मरने वालों की संख्या 5300 से बढ़कर 10 हजार होने की आशंका है.

Libya Flood Videos

Exit mobile version