मऊगंज में बाढ़ ने मचाई तबाही, 60 से ज्यादा घर धराशाई, मुख्य सड़क बही

Flood caused devastation in Mauganj

Flood caused devastation in Mauganj: विंध्य क्षेत्र में 16 जुलाई की शाम से 17 जुलाई की शाम तक लगातार 24 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने मऊगंज जिले में भारी तबाही मचाई है। जिले भर में आई बाढ़ के कारण 60 से ज्यादा कच्चे मकान पूरी तरह धराशाई हो गए, जबकि एक प्रमुख सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। राहत और बचाव कार्य में जिला प्रशासन की टीमें जुट गई हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण इलाकों में हुआ है।

जिले के ढाबा तिवरियांग गांव में करीब 50 घर धराशाई हुए, वहीं मारो गांव में भी एक दर्जन से अधिक घरों को क्षति पहुँची है। इन कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों का भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि बाढ़ के कारण किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। तेज बारिश और बाढ़ के कारण मऊगंज-कटरा-प्रयागराज का मुख्य मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। घरों के धराशाई होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँची और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुँचाई। जिला प्रशासन ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को बर्तन खरीदने के लिए ₹5 हजार और 50 किलो अनाज का वितरण किया है। साथ ही घरों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि देने का भी आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *