Flipperachi FA9LA Fever Viral: बहरीन का यह रैपर जल्द ही करेगा इंडियन स्टार के साथ कोलैब

बहरीन के रैपर Flipperachi मंच पर परफॉर्म करते हुए, जिनका FA9LA Fever गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Flipperachi FA9LA Fever Viral: किसी भी कलाकार के लिए वह पल स्वर्णिम अवसर होता है जब वह अपने दुनिया के बाहर किसी और दुनिया में अपनी कला की वजह से जाना जाए। जी हां यही हुआ है Flipperachi के साथ। Flipperachi जिनका असली नाम हुस्साम नासिम है। वे बहरीन खलीजी हिप हॉप सिंगर और रैपर है। जिन्होंने हाल ही में अपने FA9LA के जरिए भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। बात केवल यहीं तक सीमित नहीं है इनका यह नम्बर सोशल मीडिया पर भी वायरल होता जा रहा है।

Flipperachi FA9LA Fever Viral
Flipperachi FA9LA Fever Viral

Flipperachi हिप हॉप फील्ड में कई सालों से सक्रिय हैं। उनके संगीत में ख़लीजि स्टाइल की धुन और रैप वर्ज़न पाया जाता है। हालांकि उनकी धुनें पारंपरिक और आधुनिक हिप हॉप का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत करती हैं और जल्द ही हम Flipperachi को बॉलीवुड के शानदार संगीतकारों के साथ कोलैब करता हुआ देखेंगे। जी हां सूत्रों की माने तो Flipperachi से कई लोग संपर्क कर चुके हैं। और Flipperachi खुद भी बॉलीवुड के साथ कोलैब करने के लिए उत्सव दिखाई दे रहे हैं।

Flipperachi करना चाहते हैं क्रॉस कल्चरल कोलैब

हालांकि उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्हें gulf में ही ज्यादा लोग नहीं पहचानते। परंतु उनकी इस Dhurandhar वाली Rehman Dakait की entry धुन के बाद अब उन्हें पूरा विश्व सुन रहा है। Flipperachi के इसी सॉन्ग के दमदार बिट्स पर पूरा सोशल मीडिया झूम रहा है। केवल सोशल मीडिया नहीं बल्कि यह धुन spotify और youtube जैसे प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है। और सुनने वाले इसे एडिक्टिव धुन बता रहे हैं। मतलब कोई एक बार सुन ले तो दिन भर सुनता रहे।

और पढ़ें: Dhurandhar OTT Rights To Netflix: नेटफ्लिक्स ने आदित्य धर के साथ की अब तक की सबसे महंगी OTT डील

Flipperachi का कहना है कि FA9LA को भारत में इस प्रकार प्यार मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अपने दोस्त भी इस गाने को जानते नहीं थे। लेकिन भारत में जब इस गाने को इतना प्यार मिला तो उनके दोस्तों परिवार वालों ने भी इसे सुना और सराहा। इंडियन कलाकारों के साथ काम करने की बात पर Flipperachi ने बताया कि पापुलर इंडियन कलाकार Param और Siyahi ने उनके साथ बात कर ली है और भविष्य में वे बादशाह के साथ भी काम करना चाहते हैं। मतलब आने वाले समय में Flipperachi क्रॉस कल्चरल कोलैबोरेशन करने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

क्या है FA9LA का मतलब और इसका प्रभाव?

FA9LA का अर्थ में मस्ती/ वाइब होता है। इस गाने का मतलब है कि ‘मुझे बहुत मजा आ रहा है’, ‘मैं झूमने को तैयार हूं’। इस गाने में इस्तेमाल किए गए अरबी वाक्यांश जश्न का संकेत देते हैं और क्योंकि धुरंधर के मेकर्स को एक ऐसा गाना चाहिए था जो एक सुपर विलेन की एंट्री पर फिट बैठे जिसमें भरपूर वाइब हो तो मेकर्स ने Flipperachi का यह गाना सुना और Flipperachi को संपर्क किया। हालांकि शुरुआत में वे इस गाने में कुछ बदलाव करना चाहते थे परंतु समय की कमी की वजह से उन्होंने इस गाने को उसके मूल स्वरूप में ही उठा लिया और यही फैसला उनके लिए फायदे का सौदा सिद्ध हुआ।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *