Flipkart IPO latest News: Walmart के स्वामित्व वाली E-Commerce कंपनी ने अपना IPO आने से पहले बड़े सरप्राइज का प्लान किया है. जी हाँ कंपनी ने बायबैक योजना अंतर्गत 5 करोड़ डॉलर के Employee Share खरीदने की योजना बनाई है. इससे 7500 से ज्यादा ई-कॉमर्स कर्मचारियों को फायदा हो सकता है.
जानिए पूरा Plan
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक न्यूज़ के अनुसार कंपनी के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल भेजा जिसमें, 6 जुलाई, 2022 से 5 जुलाई, 2025 के बीच कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के पास अपने वेस्टेड कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ESOP) का 5% तक बेचने का विकल्प होगा. कृष्णमूर्ति ने कहा कि अगर ईयर एंड तक सभी जरूरी लक्ष्य पूर्ण हो जाते हैं, तो 2026 की शुरुआत में 5% ESOP लिक्विडिटी का एक और मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि कंपनी का मौजूदा मूल्यांकन लगभग 36 अरब डॉलर आंका गया है. इसके कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 22,000 हैं.
Flipkart में Walmart की साझेदारी
साल 2018 में walmart ने Flipkart में 16 Billion Dollar में 77 फीसदी की नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल की थी. अब जब अब फ्लिपकार्ट IPO लाने की तैयारी में है, अनुमान है कि कंपनी का IPO अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च हो जाएगा.
Meesho का आ रहा है IPO
गौरतलब है की एक और फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी कंपनी Meesho ने गुप्त माध्यम से अपना IPO लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा किया है. आपको बताएं मीशो के Shareholders की बीते 25 जून को हुई असाधारण आम बैठक में IPO लाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. कंपनी ने IPO के जरिये कम-से-कम 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना साझा की थी.
सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी IPO लाएगी
आपको बताएं सॉफ्टबैंक-समर्थित कंपनी ने IPO लाने के लिए गुप्त मार्ग का विकल्प चुना है. क्योंकि इसके माध्यम से दाखिल किए गए आवेदनों के इश्यू संबंधी विवरण शुरुआती दौर में सार्वजनिक नहीं होते हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गोपनीय मार्ग से आवेदन कंपनियों को अधिक लचीलापन प्रदान करता है और जल्दी से सार्वजनिक होने के दबाव को कम करता है.