ग्वालियर। आंतकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद एमपी के ग्वालियर एयरपोर्ट से दो दिन के लिए सभी उड़ानों को बंद किया गया है। एयरपोर्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। हर स्थित पर यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है और यहां सर्तकता बरती जा रही है।
बालाकोट के लिए उड़े थे फाइटर प्लेन
महाराजापुरा एयरफोर्स बेस पर काफी सर्तकता बरती जा रही है। जानकारी के तहत इसके पहले बालाकोट पर की गई एयर स्ट्राइक के लिए महाराजापुरा एयरफोर्स से फाइटर प्लेनों ने उड़ान भरी थी। यहा फाइटर प्लेन के पायलट ट्रेनिंग लेते है। इसे डॉग फाइट के नाम से भी जाना जाता है। क्योकि इस स्थान से राफेल, मिराज और सुखाई जैसे फाइटर प्लेनों के पायलट ट्रेनिंग लेते हैं। भारतीय वायुसेना के सबसे अनुभवी पायलटों के लिए भी यह ट्रेनिंग सेंटर है।