Site icon SHABD SANCHI

Flesh Eating Bacteria: आप भी खाते हैं मांस? तो जा सकती है आपकी जान

Flesh Eating Bacteria

Flesh Eating Bacteria

Flesh Eating Bacteria Infection: कोविड-19 महामारी के डर से लोग अभी तक पूरी तरह बाहर भी नहीं निकल पाए थे कि एक और मांस खाने वाले बैक्टीरिया ने लोगों में दहशत को जन्म दे दिया है। जापान में दशहत मचाने वाले ये मांस खाने वाला जीवाणु संक्रमण, स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) या ‘मांस खाने वाला बैक्टीरिया’ के नाम से जाना जाता है। यह जानलेवा संक्रमण 48 घंटों के भीतर पीड़ित के लिए घातक साबित हो सकता है। जापान में इस जानलेवा इन्फेक्शन के लगभग 1,000 मामले सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस इन्फेक्शन की मृत्यु दर 30 प्रतिशत है। जनवरी से लेकर मार्च माह के बीच इस संक्रमण से लगभग 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले साल इस संक्रमण से 97 मौतें हुई थीं।

Flesh Eating Bacteria

ये भी पढ़ें: Extra Salt Side Effects : खाने में ज्यादा नमक छीन सकता है आपकी खूबसूरती

क्या है स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (Stss Bacteria in Japan)-

​एसटीएसएस एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जो बैक्टीरिया के शरीर के भीतरी टिश्यू और ब्लड में घुसकर विषाक्त पदार्थ छोड़ने पर होता है। इससे बॉडी घातक रिएक्शन करती है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में लो ब्लड प्रेशर, शरीर में सूजन और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर जैसे लक्षण उभर सकते हैं।

Flesh Eating Bacteria

स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के लक्षण (Stss Bacterial Infection Symptoms)-

Flesh Eating Bacteria

ये भी पढ़ें: How to stop Hair Fall : बालों का झड़ना कैसे कम करें ? बालों को मजबूत बनाने के पांच टिप्स

कैसे करें मांस खाने वाला बैक्टीरिया की रोकथाम (How to Protect Yourself From Flesh Eating Bacteria)-

Exit mobile version