Border – Gavaskar Trophy 2024 -25 : जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में Team India Australia पर ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम को भारतीय टीम ने हर विभाग काफी परेशान किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि India ने Australia की धरती पर पहली बार टेस्ट मैच कब जीता था। तो आज हम आपको उस यादगार मुकाबले में बताने जा रहे हैं, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर वह ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
India ने पहली बार 1947 में Australia का दौरा किया था और डोनाल्ड ब्रैडमैन की अगुवाई वाली टीम से 0-4 से पराजित हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया में उनकी पहली टेस्ट जीत लगभग 30 साल बाद 1977 में हुई थी। बिशन सिंह बेदी के नेतृत्व में टीम ने बॉब सिम्पसन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस यादगार मुकाबले में भिड़ी थी। यह 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले की बात है।
Australia ब्रिसबेन और पर्थ में पहले दो टेस्ट जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में Team India ने शानदार वापसी की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मोहिंदर अमरनाथ के 72, गुंडप्पा विश्वनाथ के 59 रन और निचले क्रम के छोटे-छोटे योगदानों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 256 रन बनाए। लेकिन भारत के स्पिन गेंदबाज भगवत चंद्रशेखर ने छह विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया और करसन घावरी और बिशन बेदी ने दो-दो विकेट चटकाकर उनका अच्छा साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 213 रन पर समाप्त हुई और भारत को 43 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजी की अगुआई की और 285 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। पारी में विश्वनाथ और अमरनाथ ने भी अच्छा साथ दिया और क्रमशः 54 और 41 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिया और दूसरी पारी में भी चंद्रशेखर ने 6 विकेट चटकाए। जबकि बेदी ने चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। 387 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सबसे अधिक गैरी कोज़ियर ने 34 रन बनाए, जबकि वेन क्लार्क ने 33 रन बनाए।
India ने यह मैच 222 रनों के विशाल अंतर से जीता था और सिडनी में एक और जीत के साथ श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में सफलता हासिल की, लेकिन एडिलेड में उसे हार का सामना करना पड़ा।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी – 256 रन
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी – 213 रन
भारत दूसरी पारी – 343 रन
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी – 164 रन
परिणाम- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रन से हराया।
ये भी पढ़ें – IPL Auction 2025 Rishabh Pant : लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा, आईपीएल के महंगे खिलाड़ी बने