एयर स्ट्राइक सफलता पर महाकाल को चढ़ाया झंडा सिंदूर, इंदौर में शंखनाद, प्रदेश भर में…

एमपी। पाकिस्तानी आंतकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद मध्यप्रदेश के लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशियों का इजाहर कर रहे है। पहलगाव में आंतकियों ने 26 लोगो को गोली से भुन दिया था और भारत ने आंतकी ठिकनों को नष्ट करके तकरीबन 100 आंतकियों को ढ़ेर कर दिया है। इसे मध्यप्रदेश के लोगो ने आंतक के खिलाफ बड़ी जीत बताते हुए उज्जैन के बाबा महाकाल को तिरंगा और सिंदूर चढ़ाकर सेना के जवानों के लिए प्रार्थना किए है।

इंदौर में शंखनाद

एयर स्ट्राइक के सफलता की जानकारी जैसे ही इंदौर के लोगो को लगी वे शंखनाद करके इस सफलता के लिए भारत संरकार और सेना के प्रति अपनी खुशी का इजहार किए है। इंदौर के व्यापारियों ने इस अवसर पर मिठाई बांटी और कहा कि आंतकियों के द्वारा की गई कायरता पूर्वक हरकत का यह बदला है।

भोपाल में आतिशबाजी

भारत के एयर स्ट्राइक की सफलता पर भोपाल के लोगो ने आतिशबाजी किए। भोपाल के लिंग रोड पर लोगो ने देश का झंडा रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए। इसी तरह भोपाल के न्यायालय में भी एयर स्ट्राइक की सफलता पर खुशिया देखी गई। अधिवक्ता झूमते हुए इसके लिए बंधाई दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *