Five traders from Rewa killed in road accident in Hyderabad: हैदराबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में रीवा के पांच व्यापारियों की मौत हो गई है। इस हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। गुढ़ नगर में रहने वाले पांच व्यापारी ट्रक में अपनी बकरियों को बेचने के लिए हैदराबाद मंडी जा रहे थे। व्यापारियों 25 जून को अपना यह सफर घर वालों को अलविदा बोलकर शुरू किया था। लेकिन 27 और 28 जून की दरमियानी रात हैदराबाद से थोड़ा पहले ही उनका ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में सवार गुढ़ नगर पंचायत के पांचों व्यापारी काल के गाल में समा गए। वहीं ट्रक में सवार करीब एक सैकड़ा बकरियों की भी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, वो बदहवास हो गए। इस घटना से पूरे नगर में मातम छा गया।
तीनों के परिवार में छाया मातम
हादसे में दो परिवारों के चार बेटे कल के गाल में समा गए। एक परिवार से दो पुत्र मो. जिशन खान पिता मो. सहवान खान, मो. इबरान खान पिता मो. सहवान की मौत हो गई। वही दूसरे परिवार के राजेश चिकवा तथा मनीष चिकवा की मौत हो गई। पांचवा व्यक्ति भी नगर में रहने वाले व्यापारी मो. शब्बीर खान पिता मो. शफीक खान थे। इस दुर्घटना के बाद तीनों परिवारों में मातम छा गया। उक्त व्यापारी बकरियों का कारोबार करते थे और यहां से बकरियां खरीद कर उन्हें हैदराबाद ले जाकर बिक्री किया करते थे। पहले भी कई बार उन्होंने यह सफर तय किया था, लेकिन इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनका सफर मंजिल तक पहुंचने से पहले ही हमेशा के लिया समाप्त हो गया।
रविवार की रात तक शवों के पहुंचने की संभावना
हादसे का शिकार हुए गुढ़ नगर के पांच लोगों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को हो गया है। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को लेकर रीवा के लिए रवाना हुए हैं। करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय करके परिजन पार्थिव शरीरों को गुढ़ लेकर आएंगे। माना यह जा रहा है कि रविवार की रात या सोमवार की सुबह तक उनके शव रीवा पहुंच सकते हैं जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Visit our youtube channel: shabd sanchi