Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पांच लोगों ने घेरकर छात्र को बेरहमी से पीटा, 30 सेकेंड में मारे 50 बार बेल्ट, वीडियो वायरल

brutally beat

brutally beat

five people surrounded and brutally beat the student: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक छात्र को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें एक छात्र को पांच लोग घेरकर बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 30 सेकेंड में 50 से ज्यादा बार बेल्ट मारे। दरअसल उनके बीच बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि वीडियो 18 जून का, जो रविवार को सामने आया। पुलिस ने घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाला रमेश यादव (19) स्नातक का छात्र है। जो 18 जून को किसी काम से उसी क्षेत्र में किराना की दुकान पर गया था। उसने दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। इसी दौरान, बांसघाट के रहने वाले चंदन लोनिया, अमन लोनिया, सुमित लोनिया, सत्यम शुक्ला और एक अन्य वहां पहुंचे। उन्होंने छात्र को वहां से बाइक हटाने के लिए कहा, तो रमेश ने कहा थोड़ी देर बाद हटा देंगे। यह बात आरोपियों को नागवार गुजरी। और सभी आरोपी रमेश को पकड़कर वहां से थोड़ी दूर कबाड़ी मोहल्ला ले गए। और सुनसान जगह में यहां उसे जमीन पर पटक कर पहले लात-घूंसों से पीटा और फिर घेरकर बेल्ट बरसाने लगे। एक व्यक्ति इस पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया। करीब आधे घंटे तक आरोपी उसे बंधक बनाए रखा। इसके बाद वीडिओ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वारदात को लेकर एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि छात्र के साथ मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। घटना में शामिल बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है। पांचों पर केस दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना का वीडियो करीब एक सप्तह पुराना है, जो रविवार को सामने आया है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version