शहडोल के 5 फुटबॉल खिलाड़ी जर्मनी रवाना, सीएम ने सौपा किट

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित विचारपुर गांव में खेलों को लेकर जो माहौल है, उससे गांव को ब्राजील के रूम में पहचान मिली हुई है। विचारपुर गांव के 5 फुटबॉल खिलाडियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात किए। सीएम ने उनसे खेलों को लेकर चर्चा करने के साथ ही किट भेट करके जर्मनी के लिए रवाना किए है। दरअसल मिनी ब्राजील के रूप में विख्यात ग्राम विचारपुर के 5 फुटबॉल खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से अपनी महिला प्रशिक्षक के साथ जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में प्रशिक्षण के लिए जर्मनी जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने किया था मन की बात में जिक्र

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात करते हुए शहडोल जिले में स्थित विचारपुर गांव में खेलों को लेकर बाते किए थें। जिसमें उन्होने विचारपुर गांव के युवाओं में खेल के प्रति लगाव और जज्बे का जिक्र किए थें। उनकी बातों को जर्मनी के कोच ने सुनने के बात भारत सरकार से यह इच्छा जताई थी कि विचारपुर गांव के बच्चों को टेर्निग देकर खेल के लिए तैयार करेगे। खेल युवक कल्याण विभाग ने उक्त 5 खिलाड़ियों के नाम का सलेक्शन किए है और अब उन्हे खेल प्रशिक्षण का मौका मिलने जा रहा है।

इस अवसर का उठाए लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए कुछ कर दिखाने का मौका है। इस स्वर्णिम अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल किट भेंट की।

इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

जर्मनी के लिए प्रशिक्षक सुश्री लक्ष्मी सहीस के नेतृत्व में कुमारी सानिया कुण्डे (14 वर्ष), कुमारी सुहानी कोल (15 वर्ष), प्रीतम कुमार (14 वर्ष), वीरेन्द्र बैगा (16 वर्ष) और मनीष घसिया (16 वर्ष) को जर्मनी के कोच प्रशिक्षण देकर फुटबॉल के खेल की बारीकियों को बताऐगे और उन्हे बड़ी प्रतिर्स्पाधा के लिए तैयार करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *