Site icon SHABD SANCHI

Fitkari ke upay : सर्दी खांसी से आराम पाने के लिए करें फिटकरी का यह उपाय क्या है

Fitkari Ke Upay

Fitkari Ke Upay

Fitkari Ke Upay: बदलते मौसम के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। ऐसे में गर्मियाँ भी अब दस्तक दे ही चुकी है जिसकी वजह से आए दिन अब छोटी-मोटी बीमारियां बढ़ने लगेगी (garmi se hone wali bimari). गर्मियों में खास कर एलर्जिक रिएक्शंस बढ़ जाते हैं वही साथ ही साथ गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडे पेय का ज्यादा सेवन करते हैं जिसकी वजह से आए दिन सर्दी खांसी की परेशानी भी आम हो जाती है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि किस प्रकार फिटकरी के इस्तेमाल से आप इस सर्दी खांसी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

Fitkari Ke Upay

फिटकरी से पाएं बीमारियों से मुक्ति (fitkari ke fayde)

फिटकरी का इस्तेमाल कर आप हर प्रकार की सर्दी खांसी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। फिटकरी का इस्तेमाल एकदम सुरक्षित होता है और यह काफी सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है। यदि सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह पुरानी लंबी खांसी यहां तक की गले की सूजन को भी ठीक कर देती है। आईए जानते हैं किस प्रकार करें फिटकरी का इस्तेमाल कर अपनी सर्दी खांसी दूर

सुखी खांसी: यदि आपको काफी लंबे समय से सूखी खांसी (dry cough) की परेशानी सता रही है तो आप गर्म पानी में फिटकरी को मिलाकर इस पानी के घोल के गरारे कर सकते हैं। इससे सूखी खांसी की वजह से गले में आए घाव ठीक होने लगते हैं और सूखी खांसी भी चली जाती है।

बलगम वाली खांसी: यदि आपको बलगम वाली खांसी है तो आप फिटकरी के पाउडर में शहद मिलाकर इस चाट सकते हैं। ऐसे में आपके गले का इन्फेक्शन भी ठीक होने लगता है और बलगम की समस्या भी समाप्त होने लगती है।

गले में इन्फ्लेमेशन: यदि आपके गले में काफी लंबे समय से इन्फ्लेमेशन हो गया है तो आप फिटकरी को भून कर थोड़े पानी में मिलाकर इसे पी सकते हैं( fitkari ka pani) जिससे गले का इंफेक्शन ठीक हो जाता है।

और पढ़ें: Vitamin B12 from Cumin: आपके किचन यह वस्तु है विटामिन B12 का सबसे बेहतरीन सोर्स

छाती में जमा पुराना बलगम: यदि आपको काफी लंबे समय से बलगम की शिकायत है और छाती में यह बलगम जमा हो चुका है तो आप फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर इसके गरारे करें वही साथ ही साथ भुनी हुई फिटकरी का पाउडर बनाकर इसमें शहद मिलाकर चाटें जिससे लंबे समय से जमा हुआ बलगम चुटकियों में पिघल जाएगा और राहत प्रदान करेगा।

बुखार और लू लगने पर: यदि गर्मियों में लू की वजह से आप बीमार हो चुके हैं तो आप नहाने के पानी में थोड़ा सा फिटकरी डालकर इससे नहा सकते हैं इस पानी से शरीर का टेंपरेचर धीरे-धीरे कंट्रोल में आता है और लू तथा बुखार (heat stroke and fever)जैसी अवस्था में आराम मिलता है।

Exit mobile version